District Cricket Tournament was organized under the aegis of Sahodaya School Complex Muzaffarnagar at Golden Heart Academy, Khatauli.
सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में गोल्डन हार्ट अकैडमी खतौली में एक डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स मुज़फ्फरनगर के सभी सीबीएसई स्कूल सदस्य आमंत्रित किए गए। इस टूर्नामेंट का बहुत ही सुंदर सफल आयोजन गोल्डन हार्ड एकेडमी द्वारा किया गया। 4 दिन चली इस प्रतियोगिता में बड़े ही निष्पक्ष रुप से सारे मैच ऑर्गेनाइज किए गए व फाइनल मैच सूर्य देव इंटरनेशनल स्कूल भडूर व एस एफ डी ए वी स्कूल मंसूरपुर की टीम के बीच हुआ। जिसमें सूर्य देव इंटरनेशनल स्कूल की टीम विजेता हुई व एसएफडीएवी स्कूल मंसूरपुर की टीम उपविजेता रही।दोनों ही टीमो को, उनके कोच को व स्कूलो के समस्त स्टाफ को बधाई।
टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूलों को व उनकी टीमो का धन्यवाद
कार्यक्रम के बहुत ही सुंदर संचालन व आयोजन के लिए गोल्डन हार्ट अकैडमी खतौली की डायरेक्टर रुहामा अहमद जी व चेयरमैन श्री अकील जी व गोल्डन हार्ड एकेडमी का समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। गोल्डन हार्ट अकैडमी के मैनेजमेंट व समस्त स्टाफ को सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स मुज़फ्फरनगर की ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं व तहेदिल से धन्यवाद🙏🙏
शिव कुमार
सचिव
सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स मुज़फ्फरनगर