Kho-Kho Tournament for Girls At Silver Oak Public School – 5-6 November 2022
खो खो बालिका प्रतियोगिता मे स्टेयर अकेडमी गढ़ी नौबाद की टीम बनी विजेता
सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स मुज़फ्फरनगर द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बालिका खो खो का आयोजन सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, पिनना मे किया गया
सर्वप्रथम मुख्य अथिति श्री विजय कुमार जी अंतराष्ट्रीय लॉन्ग जम्प प्लेयर व प्रबंधक संदीप मलिक जी व उपस्थित विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया, सर्वप्रथम सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल व प्राथमिक विद्यालय नरोत्तमपुर के बीच एक स्वागत मैच हुआ, प्रतियोगिता मे 20 टीमों द्वारा भाग लिया गया, प्रथम सेमीफाइनल मैच स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल व सूर्यदेव इंटरनेशनल स्कूल व द्वितीय सेमीफाइनल न्यू वेलकिन पब्लिक स्कूल व स्टेयर अकेडमी के बीच हुआ, फाइनल मुकाबला सूर्यदेव इंटरनेशनल स्कूल व स्टेयर अकेडमी के बीच हुआ, रोमांचक मुकाबला अतिरिक्त समय लेकर स्टेयर अकेडमी के पक्ष मे रहा,
उपविजेता व विजेता टीम को मुख्य अतिथियों अवनीश बालियान जी व अरविन्द बालियान जी प्रो कबड्डी प्लेयर व इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के अध्यक्ष श्री अनिल आर्य जी व उपस्थिति गणमान्य लोगो द्वारा ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान कर किया गया, संदीप मलिक जी द्वारा मुख्य अतिथि को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व समस्त उपस्थित अथितियों,मैच रेफरी व समस्त ऑफिसियल का आभार प्रकट किया, प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रिंसिपल श्रीमती डोली चौधरी व वाईस प्रिंसिपल जीतेन्द्र बालियान जी द्वारा समस्त स्कूल स्टॉफ का आभार प्रकट किया गया व बेहतरीन संचालन के लिए स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक अंकित शर्मा व स्वेता देशवाल की सराहना की.